ग्रंथ शिल्‍पी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड

ग्रंथ शिल्‍पी प्रकाशन ही नहीं, राजनीतिक और सांस्‍कृतिक आंदोलन भी है।



ग्रंथ शिल्‍पी की स्‍थापना 27-02-1996 को डॉ श्‍याम बिहारी राय के द्वारा की गई थी। इस प्रकाशन का उद्येश्‍य हिन्‍दी भाषी पाठकों को समाजशास्‍त्र से संबंधित विषयों में तार्किक और वैज्ञानिक दृष्‍टिकोण से लिखी हुई पुस्‍तकों को उपलब्‍ध कराना है। आज भी इन विषयों की मानक पुस्‍तकें अंग्रेजी और अन्‍य विदेशी भाषा में ही उपलब्‍ध है। हिन्‍दी भाषी छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए ये स्‍थिति प्रतिकूल है। अत: ग्रंथ शिल्‍पी ने बहुत सारे विदेशी भाषा की पुस्‍तकों का हिन्‍दी में अनुवाद प्रकाशित किया है।

हिन्‍दी भाषा की मूल रचनाओं के विषय सामान्‍यत: साहित्‍यिक ही होते हैं। हिन्‍दी भाषा में समाजशास्‍त्र के विषयों की मूल रचनाओं का नितांत आभाव है। इसका कारण हिन्‍दी पाठकों की साहित्‍यिक रूचि के साथ साथ समाजशास्‍त्र के विषयों की मूल रचनाओं के निर्माण के परितंत्र का आभाव भी है। ग्रंथ शिल्‍पी हिन्‍दी भाषी समाजशास्‍त्रीय रचनाओं को प्रकाशित कर इस परितंत्र के निर्माण में प्रयत्‍नशील है। परंतु ग्रंथ शिल्‍पी इन विषयों के प्रकाशन के चयन में तार्किक और वैज्ञानिक दृष्‍टिकोण का ध्यान रखता है।

इनके अलावा ग्रंथ शिल्‍पी सामाजिक जागरूकता और सरोकार जैसे रूचिकर लेखन का भी प्रकाशन करता है। इन लेखनों के प्रकाशन के मूल में समाज होता है ना कि व्‍यक्‍ति विषेश।

हमारा प्रयास है कि जिन आदर्शों के साथ ये प्रकाशन चलता रहा है उन्‍हीं आदर्शों के साथ बिना किसी सहायता के स्‍वत: आगे चलता रहे। इस प्रयास में आप पाठकों और लेखकों का सहयोग वांछनीय है।


ग्रंथ शिल्‍पी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड

प्रकाशन सिर्फ व्यवसाय नहीं, देश के सांस्‍कृतिक और शैक्षिक विकास में भागीदारी भी है।

हिन्‍दी भाषा में इतिहास, समाजशास्‍त्र, दर्शनशास्‍त्र, राजनीतिशास्‍त्र, शिक्षाशास्‍त्र, जनमाध्‍यम और पत्रकारिता के पुस्‍तकों के प्रकाशक

विस्‍तृत जानकारी के लिए लिखें :

ग्रंथ शिल्‍पी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड

बी-7, सरस्‍वती कामप्‍लेक्स,

सुभाष चौक, लक्ष्‍मी नगर,

दिल्‍ली-110092

फोन : 011-41028967

ईमेल : granthshilpi.delhi@gmail.com